जल्द सशक्त भू कानून लाएंगे : धामी
हल्द्वानी। बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा राज्य में नियमों को ताक पर रखकर गलत तरीकों से जो भी जमीनें खरीदी गई है उन्हें वापस लिया जाएगा तथा सरकार जल्द ही एक ऐसा सशक्त भू कानून लाने जा रही है जिसके बाद राज्य में जमीनों की लूट खसोट आसान नहीं होगी। आज अपने एक दिवसीय दौरे पर लामचैड़ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमने जमीनों की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि जिस प्रयोजन से जमीनें खरीदी गई है उसे प्रयोजन के लिए उन जमीनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी जमीनों को जो गलत तरीकों से खरीदी गई है उन्हें सरकार में निहित किया जाएगा। तथा जल्द ही सशक्त भू कानून लाया जाएगा। उधर आज हल्द्वानी के आम्रपाल विश्व विघालय के अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वविघालय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अब तक 18000 छात्रकृछात्राएं विश्वविघालय से शिक्षा लेने के बाद सरकारी पदों से लेकर अन्य तमाम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप में से कितने लोग नेता बनना चाहते हैं।