अल्मोड़ा के ‘आदमखोर’ का अंत
अल्मोड़ा। मां की गोद मे खेल रहे बच्चे व अकेली रह रही बुजुर्ग महिला को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को गुरुवार देर शाम शिकारियों ने ढेर कर दिया। गुलदार मादा है, उसकी उम्र लगभग नौ वर्ष है, और एक केनाइन दांत टूटा हुआ है। गुलदार के खात्मे के साथ ही ख़ौफ़ का अंत हो गया है और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गुलदार का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।अल्मोड़ा के भैंसियाछाना ब्लॉक के पेटशाल डूंगरी में खौफ का पर्याय बना गुलदार आख़िरकार शिकारियों के हाथ आ ही गया।
गौरतलब है विगत 8 जुलाई को अल्मोड़ा जनपद के भैंसियाछाना ब्लाक अंतर्गत पेटशाल गांव में एक वृद्ध महिला को नरभक्षी गुलदार ने निवाला बना लिया था
पेटशाल गांव निवासी 75 वर्षीय आनंदी देवी पत्नी हरीश राम अपने घर पर अकेली रहती थी 7 जुलाई की देर सांय गुलदार महिला को उठा ले गया था। एक दिन पूर्व ही डूंगरी गांव में ढाई साल के बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया था। गुलदार के खौफ से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे । , ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा गुलदार को नरभक्षी घोषित किया गया था और शिकारी बुलाए गए थे। मुरादाबाद के मशहूर शिकारी राजीव सोलोमन तथा बिजनौर के नवाब सैफी व हरीश धामी उसकी खोजबीन में लगे हुए थे। वन विभाग की टीम के साथ शिकारी घटनास्थल के आसपास पिछले 5 दिन से गश्त कर रहे थे । गुरुवार देर शाम टीम को सफलता मिली और नरभक्षी गुलदार को शिकारियों ने ढेर कर दिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मारा गया नरभक्षी गुलदार मादा है उम्र लगभग 9 वर्ष है। जिसका कल पोस्टमार्टम होगा।