चार लोगों की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
देहरादून। पुस्ता गिरने से इंदिरा कॉलोनी नया चुकखुवाला देहरादून में मकान ढहने के कारण गर्भवती महिला समेत चार लोगों के मौत के लिए उक्रांद ने प्लाटिंग करने वाले पवन चौधरी , एमडीडीए उपाध्यक्ष, राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांंग की। वही देहरादून चुक्खुवाला इंद्राकालोनी स्थित मकान के गिरने और मलबे में दबने से चार लोगों की मौत के मामले में थाना कोतवाली सदर ने प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीरेंद्र कुमार पुत्र घोस्तु कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी, देहरादून मूल निवासी गांव गुना, पोस्ट ऑफिस बर्नाड, तहसील व थाना त्यूणी जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में आकर एक तहरीर प्रस्तुत की गई, जिसमे बंटी अरोड़ा,पवन चौधरी,विनोद माहेश्वरी आदि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले को लेकर उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में लताफत हुसैन,जयप्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, जयदीप भट्ट, प्रताप कुंवर,धर्मेंद्र कठैत, उत्तम रावत व अशोक नेगी घटना स्थल पर गये । इस मौके पर दल के नेेताओं ने कहा कि पुस्ते के गिरने के कारण ही मकान जमीदोंज हुआ है और उसकी चपेट में आकर चार लोगों की मौत हुई है, इसके लिए जमीन का मालिक पूरी तरह से दोषी है। उन्होंने कहा कि बिल्डर पवन चौधरी जिनकी जमीन के पुस्ते के कारण उक्त घटना घटी दोषी है। पवन चौधरी की जो जमीन है वह दरियाबुर्ज जमीन थी। यह जमीन राजस्व के विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से अभिलेखों में पवन चौधरी के नाम कर दी गयी । इस जमीन में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मानचित्र स्वीकृत हुए है। उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी आदि ने शहर कोतवाली में बिल्डर पवन चौधरी, एमडीडीए के उपाध्यक्ष तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करनेे की वक़ालत की। तय किया है कि उक्त सम्मिलित व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नही किया तो आर पार की लड़ाई लड़ेगा।