वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत विकास योजनाओं की समीक्षा
गोपेश्वर। वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत चमोली के जिलाधिकारी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत विकास योजनाओं के प्रस्तावों की समीक्षा की। उन्होंने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की विभागवार समीक्षा करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी को कोल्ड स्टोरेज यूनिट और प्रोसेसिंग यूनिट का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। पर्यटन अधिकारी को वाइब्रेंट विलेज में गर्मियों और सर्दियों में पर्यटकों की आवाजाही की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा गया। जिलाधिकारी ने सीमांत गांवों के ग्रामीणों को बैंकिग सुविधा से जोड़ने के लिये बैंक या मिनी बैंक स्थापित करने की योजना बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत चमोली में सीमावर्ती गांव नीती, गमशाली, बाम्पा, फरकिया, मलारी, कोषा, कैलाशपुर, महरगांव, गुरु कुटी, माणा, बामणी, गजकोटी, कुरकुटी और जोशीमठ को संतृप्त किया जा रहा है।