गुलदार के हमलों में दो बच्चों की मौत
बागेश्वर। रुद्रपुर। जनपद के कांडा तहसील क्षेत्र के औलानी डांगा निवासी 3 वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम 5:00 बजे तीन वर्षीय बच्ची अपने आंगन में खेल रही थी इस दौरान घर के बाहर घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों ने काफी शोर मचाया लेकिन तेंदुआ बच्ची को लेकर वहां से भाग गया। आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौके से बच्ची का शव बरामद हुआ है। रेंजर प्रदीप काण्डपाल ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वही रुद्रपुर के नानकमत्ता में घर के आंगन में हाथ धो रहे 13 वर्षीय बालक पर गन्ने के खेत में पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए गुलदार ने बालक पर हमला कर दिया और खींच कर खेत मे ले गया। परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार बालक को छोड़कर कर भाग गया। परिजन बालक को तुरंत अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।