मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जनता त्रस्त: आनंद
देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात कर लौटे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि प्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी का विजन बिल्कुल साफ है और जिन मूल भूत सुविधाओं के अभाव से उत्तराखंड की जनता त्रस्त है उन्ही को लेकर आम आदमी पार्टी जनता के बीच उतरेगी। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य को मुफ्त मुहैया करवाने के क्षेत्र में ही कार्य किया जाएगा। आज दिल्ली को लोग एक रोल माॅडल के रूप में देख रहे है। वही सुविधाए उत्तराखण्ड की जनता को भी मिले इसी दिशा में कार्य किया जाएगा। आनंद ने बताया कि उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया से आगामी चुनाव में जनता की एक्सपेक्टेशन और कार्यनीति को लेकर ही थी। केजरीवाल ने इसी बात पर जोर दिया कि सबसे पहले उत्तराखण्ड राज्य में बिजली और पानी मुफ्त होनी चाहिए। जिस राज्य मंे बिजली बन रही है और इतने प्राकृतिक स्त्रोत है, जहां से गंगा और यमुना अवतरित होती है वहीं पर लोगों को बिजली और पानी के इतने भारी बिल भरने पड़ रहे है। केजरीवाल ने कहा कि यहां इतना उत्पादन है कि वे अन्य राज्यों को स्पलाई कर रहे हैं तो उसके बाद भी यदि जनता को बिजली के बिलों से भी मुक्त न किए जाए यह उत्तराखण्ड की जनता के साथ सरासर अन्याय है। वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। वे उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों को ऐसा बनाना चाहते है कि यह एक मिसाल हो और फिर कोई शिक्षा मंत्री यह न कह सके के यदि सस्ती शिक्षा चाहिए तो सरकारी स्कूलों में जाओं। उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों को माॅडल स्कलों के रूप में स्थापित किया जाएगा। यहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं ऐसी होनी चाहिए कि महिलाओं के प्रसव जंगलों में हीं न हो जाए। उन्होंने कहा कि इस वक्त की बात की जाए तो प्रदेश की जनता ने दोनों की पार्टियों का कार्य देेखा है और दोनों की पार्टियों ने केवल जनता का मूर्ख बना कर अपना उल्लू सीधा किया है वहीं जनता अब दिल्ली में केजरीवाल का काम भी देख रही है कि वे जनहित में ही कार्य कर रहे है चाहे वह बिजली हो पानी हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो आम जनता को हर जगह सर्वोपरी रखा जा रहा है। अभी कोविड की बात करें तो उसमें भी दिल्ली ने एक माॅडल प्रस्तुत किया है जबकि हमारे यहां पूरी सरकार ही कोरंटीन हो गई थी। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राकेश काला, सचिव राकेश बहुगुणा, महासचिव विशाल चैधरी, मीडिया सह प्रभारी अभिषेक बहुगुणा, देवेश्वर भट्ट, सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।