महिला नीति में राज्य के निजी क्षेत्रों में महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा: रेखा आर्या
देहरादून। महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि महिला नीति में राज्य के निजी क्षेत्रों में महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा और उनके हित तथा सुरक्षा के लिए विशेष समिति का गठन किया जाएगा। श्रीमती आर्या ने महिला नीति को लेकर देहरादून में आयोजित बैठक में कहा कि महिला नीति को महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वरोजगार, सुरक्षा, आर्थिकी आदि के दृष्टि से अधिक सशक्त बनाएगी। इसके तहत राज्य के सभी 60 विभागों में महिला कल्याण के लिए विशेष बजट निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला नीति में महिला उद्यमियों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए प्रोत्साहित कर ग्रामीण क्षेत्र की महिला उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम से जोड़कर उनको मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि उनके उत्पाद को बाजार मिल सके।