केदारनाथ यात्रा में बिका 30 लाख रुपये का स्थानीय उत्पादों से बना प्रसाद
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष 30 लाख रुपये का स्थानीय उत्पादों से बना प्रसाद बिका। मुख्य विकास अधिकारी डा. जीएस खाती ने बताया कि गंगा दुग्ध उत्पादक संघ और आस्था स्वयं सहायता समूहों ने स्थानीय उत्पादों से केदारनाथ प्रसाद तैयार किया। उन्होने कहा कि आगामी यात्रा में चैलाई के प्रसाद की बिक्री का लक्ष्य तय कर इसकी बिक्री के लिए ठोस व्यवस्था की जाएगी, जिससे महिलाओं को अधिक लाभ मिले। गंगा दुग्ध उत्पादन संघ की अध्यक्ष घुंघरा देवी ने बताया कि इस वर्ष केदारनाथ यात्रा के लिए 100 किं्वटल चैलाई से लड्डू व चूरमा तैयार कर बेचा गया।