कैंसर की जांच के लिए एमआरडी केंद्र स्थापित होगा
उत्त्तरकाशी। उत्त्तरकाशी जिला अस्पताल में कैंसर की जांच के लिए एमआरडी (न्यूनतम अवशिष्ट रोग) केंद्र स्थापित की जाएगी। केंद्र स्थापित होने से विशेषज्ञ सहित आधुनिक मशीनों से कैंसर को चोनारी के शुरुआती दौर के लक्षणों का पता लग पाएगा। स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने केंद्र को लेकर जिला अस्पताल में 50 क्रिटिकल केयर यूनिट को लेकर चयनित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके भवन निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को कार्यदायी संस्था चयनित किया गया है। एक दो दिन में इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही सभी आधुनिक मशीनों को केंद्र को उपलब्ध कराई जाएगी।