देहरादून में पांच दिवसीय युवा महोत्सव शुरू
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शाम देहरादून के परेड मैदान में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024-25 का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही प्रदेश में आज से पांच दिवसीय युवा महोत्सव शुरू हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये महोत्सव राज्य के युवाओं को अपनी रचनात्मकता, कला और खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करेगा तथा इससे संस्कृति, परंपराओं और लोककला को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगा। श्री धामी ने आधुनिकता के साथ परंपराओं का संतुलन बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों का जिक्र भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन “इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी“ थीम के तहत किया जा रहा है। इससे युवा नवीनतम तकनीकों को सीखने के साथ ही स्वयं को विकसित करने में सक्षम होंगे। महोत्सव में “स्पोट्र्स साइंस’ जैसे नवाचार पर विशेष फोकस किया गया है, जो खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय खेलों में पदक तालिका में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने में सहायक होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खेल से संबंधित उपकरणों पर आधारित स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने राज्य स्तरीय पिटठू प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए श्री धामी ने नेशनल गेम्स उत्तराखंड वॉलंटियर पोर्टल का शुभारंभ भी किया।