प्रदेश में जनवरी में लागू होगा समान नागरिक संहिता
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज देहरादून में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यूसीसी लागू करने के निर्देश दिए। श्री धामी ने कहा कि विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद 12 मार्च, 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसी क्रम में अब समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम की नियमावली भी तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक समानता और एकता को सशक्त करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।