कृषि और औद्यानिक फसलों को बढ़ावा देने के प्रयास जारी : जोशी

देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में आयोजित किसान तक समिट में देवभूमि की दिव्य खेती विषय पर आधारित परिचर्चा में कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में न केवल भारत, बल्कि उत्तराखंड राज्य में भी कृषि और औद्यानिक फसलों को बढ़ावा देने के प्रयास निरंतर जारी हैं जिससे कृषकों की आर्थिकी सुदृढ़ हो रही है। कहा कि प्रदेश में कृषि और औद्यानिक क्षेत्र में समग्र विकास हो रहा है और किसानों की आय में गुणात्मक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जोशी ने उत्तराखंड की कृषि जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह राज्य कृषि और औद्यानिक फसलों, जैसे फल, सब्जियां, मसाले, मशरूम और शहद उत्पादन के लिए अत्यधिक अनुकूल है। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में क्लस्टर खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 7 लाख 80 हजार किसानों को लगभग 2800 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त फसल बीमा योजना के तहत भी किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *