लाॅकडाउन के बावजूद दिखी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइनें
देहरादून। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के चार जिलों में सप्ताह में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। लेकिन शनिवार को लॉकडाउन के बावजूद शहर की सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगने से जाम लग गया। पुलिस लोगों पर सख्ती दिखाती भी नजर आई। कोरोना वायरस के कारण दून में एक बार फिर सप्ताह में दो दिन के लिए लॉकडाउन लगने से लोगों की लंबे समय से बाहर निकलने की उम्मीदे एक बार फिर धराशायी हो गई लेकिन बावजूद इसके लोग सड़कों पर ही नजर आए। और हो भी क्यों ना। इतना लंबा समय घर में ही गुजारने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन के बाद किए गए अनलॉक में उन्हे अब उस कैद से छुटकारा मिलेगा लेकिन फिर से लॉकडाउन ने लोगों में निराशा भर दी है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में अगले आदेशों तक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित है। इन जिलों में कुछ शर्तों के तहत ही आवाजाही हो सकेगी। दो दिन में इन चारों जिलों की सीमाएं भी सील रहेंगी। लॉकडाउन का फैसला सरकार ने उन्हीं जिलों के लिए किया है, जहां संक्रमण के मामले तेजी से आ रहे हैं। चार जिलों में लॉकडाउन घोषित करने के लिए सरकार ने दो जुलाई को जारी एसओपी में संशोधन किया है। दो जुलाई के आदेश में कुछ और शर्तों को जोड़ा गया है। एसओपी में कहा गया है कि अग्रिम आदेश तक यह पूर्ण बंदी लागू रहेगी।