आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट का मॉडल प्रदेश में लागू होगा : रावत
बागेश्वर। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिये सरकार प्राथमिक विद्यालयों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बागेश्वर के आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट का भ्रमण के दौरान डा. रावत ने कहा कि प्राथमिक स्तर से ही बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया जायेगा इसके लिए विद्यालय में अनुकूल वातावरण तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट की उपलब्धियां प्रेरणादायक है। अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने के कारण स्कूल देशभर में विशिष्ट पहचान बना चुका है। प्राथमिक शिक्षा के लिए स्कूल प्रेरणास्त्रोत है। डाक्टर रावत ने कहा कि कि प्रदेशभर के बेसिक स्कूलों में छोटे बच्चों को सिखाने के तरीकों के लिए आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट का मॉडल लागू किया जायेगा, ताकि प्रदेश के नौनिहालों को प्राथमिक स्तर पर सशक्त और प्रोत्साहित किया जा सके। आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट की उपलब्धियों एवं कुशल प्रबंधन के लिये शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक ख्याली दत्त शर्मा को सम्मानित किया, और शिक्षकों के समर्पित प्रयासों की सराहना की।