खंड शिक्षाधिकारी निलंबित
देहरादून। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बेहद करीबी महिला अधिकारी ( शिक्षा विभाग) दमयंती रावत को उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर रहने के दौरान 70 करोड़ रुपए की अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है। रावत वर्तमान में कीर्तिनगर में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात है। शासन ने दमयंती रावत को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दे कि दमयंती रावत पर श्रम विभाग में कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता का आरोप है। श्रीमती दयमंती रावत हरक सिंह रावत के श्रम मंत्री रहते हुए कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर थी। इस दौरान विभिन्न मामलों में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता के आरोप उन पर लगे। इसी को देखते हुए शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने दमयंती रावत के निलंबन के आदेश जारी किए हैं।