सिमली बेस अस्पताल में जल्द होगी स्टाफ की तैनाती

चमोली। स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही सिमली बेस अस्पताल को पूरा स्टाफ मिल जाएगा। बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान एवं सांस्कृतिक मेला में प्रभारी मंत्री  ने 9.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं 2.58 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बदरीनाथ में 50 बेड का हास्पिटल बन रहा है। ज्योतिर्मठ, थराली एवं गैरसैंण में उप जिला चिकित्सालय बना रहे हैं। एलटी के 1500 पदों पर नियुक्ति होने जा रही है। इसमें से 200 टीचर चमोली को दिए जाएंगे। लैक्रर के 650 पदों पर भर्ती चल रही है। इससे लैक्रार की कमी भी पूरी हो जाएगी। स्वास्थ्य में जिले को एएनएम, फार्मासिस्ट, नसिर्ंग अधिकारी , डाक्टर पूरे दे दिए हैं। कहा कि प्रत्येक साल 200 डाक्टर पीजी कर रहे हैं तो जल्द डक्टरों की कहीं कमी नहीं रहेगी। जल्द ही सिमली बेस अस्पताल को पूरा स्टाफ मिल जाएगा। जिला अस्पताल में गाइनोकोलजिस्ट की डिमांड पर उन्होंने 2 स्पेशलिस्ट देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *