उम्मीदवारों ने ख़रीदे नामांकन पत्र
कोटद्वार/पौड़ी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही शुक्रवार से नामांकन पत्रों की बिक्री का सिलसिला शुरू हो गया है। पहले दिन पौड़ी गढ़वाल जिले के दो नगर निगमों कोटद्वार व श्रीनगर निगम के लिए मेयर प्रत्याशियों 19 दावेदारों ने नामाकंन पत्र खरीदे।
वहीं पार्षदों के लिए पहले दिन नगरनिगम के लिए 273 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे।
नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के दुगड्डा, सतपुली, जौंक, पौड़ी और थलीसैंण के लिए 18 नामांकन पत्र खरीदे गए। वहीं सभासदों के 75 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीद कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उपरोक्त दावेदारों में से एक दावेदार ने तो अपना नामांकन पत्र भी जमा कर दिया।