दूसरे दिन भी हाईवे पर यातायात बाधित
ऋषिकेष। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास रोड कटिंग मलबा गिरने से बाधित यातायात दूसरे भी सुचारु नहीं हो सका। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास रोड कटिंग मलबा गिरने से बाधित यातायात दूसरे भी सुचारु नहीं हो सका। एनएच कर्मी जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाने में जुटे हैं। भारी व छोटे वाहन नरेंद्रनगर होकर श्रीनगर और पौड़ी की ओर रवाना हो रहे हैं। बदरीनाथ हाइवे पर तोताघाटी में निर्माणाधीन ऑलवेदर रोड के तहत कटिंग का कार्य चल रहा है। पत्थर के मलबे की वजह से हाईवे के इस हिस्से पर यातायात एक बार फिर बाधित हो गया। घंटों मशक्कत के बाद भी मलबा नहीं हटने पर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। एनएच कर्मी दूसरे दिन रविवार को भी मलबे को हटाने में जुटे रहे। श्रीनगर गढ़वाल रूट पर जाने वाले वाहनों को नरेंद्रनगर, गजा से डायवर्ट कर रवाना किया गया। तोताघाटी में इन दिनों रोड कटिंग के काम में एनएच जुटा है। इसको देखते हुए पहले ही बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने रोक लगा दी थी।