अंडरवियर छोटा सील दिया तो पहुँच गया थाने
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में टेलर ने एक शख्स का कच्छा(अंडरवियर) दो मीटर कपड़ा देने के बावजूद छोटा सिलने पर टेलर की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुँच गया। मामले को समझने के बाद पुलिस भी पशोपेश में पड़ गई। दुनिया, रंगबिरंगी है और दुनिया में रहने वाले कई लोग निराले है जो अजीबोगरीब हरकत कर के वह अपना और दूसरों का समय खराब करते हैं। मप्र के भोपाल के हबीबगंज पुलिस स्टेशन के एक शख्स को ही देखिए वह कच्चे के मामले को लेकर पुलिस के पास पहुँच गए। पुलिस की झिड़की लगी तो अक्कल ठिकाने लगे। थाने के तहत आने वाले भीम नगर के निवासी कृष्ण कुमार दुबे ने एक टेलर के खिलाफ पुलिस कोलिखित शिकायत दी। शिकायत में लिखा था कि पूरा कपड़ा देने के बावजूद टेलर ने मेरा कच्छा छोटा सिल दिया है, इसलिए उस पर उचित कार्रवाई की जाए। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने लिखा, ‘5 नंबर पर नाले के पास, चक्की वाले के बगल में फोटो की दुकान के बीच एक टेलर की दुकान है। मैंने उसको 2 मीटर कपड़ा अंडरवियर बनवाने के लिए दिया था। उसने मेरी अंडरवियर छोटी सिल दिया इसके बाद जब टेलर को कच्छा बड़ा करने को कहा तो उसने मना कर दिया। आपसे निवेदन है कि मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करे और टेलर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। शिकायती पत्र पढ़ने के बाद पुलिस खुद हैरान रह गई। इस अनोखे तरह की शिकायती पत्र को देख पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस को समझ में नहीं आया कि वे इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया दे। बाद में पुलिस ने ग्राहक को इस बारे में समझाया। साथ ही कहा कि पुलिस इस तरह की शिकायत पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकती। बावजूद अगर वे असंतुष्ट हैं तो वे अदालत में टेलर के खिलाफ केस दर्ज करा सकते हैं।