पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ किया प्रदर्शन
देहरादून। पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर शुरू हुए आंदोलन के लगातार तीसरे सप्ताह आज सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तरकाशी में प्रदर्शन का नेतृत्व किया जबकी राजधानी देहरादून में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल की महंगाई की लिखी तख्तियों व बैनर लेकर ईसी रोड स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया व पेट्रोल डीजल भरवाने वाले उपभोक्ताओं को पर्चे वितरित किये जिनमें यूपीए कार्यकाल में व मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें व पेट्रोल डीजल के तुलनात्मक कीमतों के उल्लेख कर यह साबित किया गया कि मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल में जनता की जेब से पंद्रह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट की गई।
इस अवसर पर श्री धस्माना ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया गया कि महंगाई, भ्रस्टाचार, राज्य में ठप्प पड़े विकास व भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकारों के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर राज्य व्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह पूर्व पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ शुरू किया गया आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार तेल में लूट का खेल खत्म कर जनता को राहत नहीं देती। प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर अंजू बाली,प्रदेश सचिव मंजू तोमर, प्रदेश सचिव परिणीता बडूनि,प्रदेश सचिव मंजू त्रिपाठी,राजेश चमोली, पूर्व पार्षद ललित भद्री, महेश जोशी, आदर्श सूद, निहाल सिंह, अभिषेक तिवारी, कुलदीप जखमोला, घनश्याम वर्मा, राम कुमार थपलियाल, मंजू नौडियाल, अनुज दत्त शर्मा आदि शामिल रहे।