राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन जारी

देहरादून। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन जारी है और पदकों की संख्या बढ़कर77 हो गई है, जिसमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल हैं। 3 हजारमीटर रेस में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीता है,जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण नेरजत पदक जीता। मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चैहान औरश्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता। वहीं, जूडो पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीपरावत ने रजत पदक हासिल किया। जबकि जूडो पुरुष वर्ग 66 किलोग्राम वर्ग मेंआयुष मावड़ी, लॉन टेनिस महिला डबल वर्ग में दिया चैधरी व जया कपूर, मॉडर्नपेंटाथलॉन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भागीरथी रावत, इसी प्रतियोगिता की पुरुषटीम स्पर्धा में कनिष्क जोशी, अंश बिष्ट व सूर्या पटेल और साइकिलिंग मेंसुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक जीता।