38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत राफ्टिंग-डेमो प्रतियोगिता सम्पन्न

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत चंपावत जिले के शारदा नदी में राफ्टिंग-डेमो प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पहली बार रात्रि में राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से अब यह भूमि खेल भूमि के रूप में भी स्थापित हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे राज्य के खिलाड़ियों ने एक के बाद एक मेडल प्राप्त कर बेहतर स्थान बना लिया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में राफ्टिंग के क्षेत्र में ऋषिकेश के साथ ही टनकपुर शारदा क्षेत्र भी अब विकसित हो गया है। क्षेत्र में लगातार राफ्टिंग हो रही है, जिससे पर्यटन विकास बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर को एक बड़े राफ्टिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा। श्री धामी ने कहा कि राफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन से चंपावत को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी।