नीदरलैंड की भौगोलिक स्थिति उत्तराखंड के समान: रावत

देहरादून। सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत सहकारिता क्षेत्र को सशक्त और विकसित करने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के साथ नीदरलैंड दौरे पर हैं। डाक्टर रावत ने बताया कि नीदरलैंड की भौगोलिक स्थिति उत्तराखंड के समान है ऐसे में यहां की आधुनिक कृषि प्रणाली, खाद्य प्रसंस्करण, फ्लोरीकल्चर, हॉल्टीकल्चर, कोऑपरेटिव गवर्नेंस, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास व डेयरी विकास के मॉडल का गहन अध्ययन कर उन्हें उत्तराखंड में लागू किया जायेगा। ताकि काश्तकारों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। साथ ही राबो बैंक समूह की वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाकर प्रदेश के सहकारी बैंकों की वित्तीय प्रणाली को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाया जायेगा।