आपदा जागरूकता अभियान शुरू

रुद्रप्रयाग। जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर आपदा जागरूकता अभियान शुरू हुआ। आपदाओं से बचाव और राहत उपायों की जानकारी देने के लिए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जागरूकता प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री राणा ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिला आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत ऑडियो-वीडियो, लाइव क्विज और खेल से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह प्रचार वाहन 12 दिनों तक जिले के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेगा और लोगों को आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देगा।