सहायक अध्यापक का परीक्षा परिणाम घोषित

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य के राजकीय विद्यालयों में माध्यमिक सहायक अध्यापक के सफल अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने 15 सौ 44 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद 13 सौ 35 सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसके बाद भी विषयवार 2 सौ 9 पद रिक्त रह गये हैं। गौरतलब है कि बीते 10 जनवरी को चयन आयोग ने लिखित परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी की थी। इसके बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच की गई जांच के बाद आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की।