सड़क हादसे में बाइक सवार दम्पत्ति की मौत

काशीपुर। ग्राम परमानंदपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई। जानकारी के अनुसार परमानंदपुर निवासी आसिफ के बेटे का निकाह था। उसका आसिफ का भतीजा शाहिद (35) अपनी पत्नी भूरी (30) निवासी, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद दस साल की बेटी के साथ शादी में आया था।
शादी शामिल होने के बाद वह परिवार के साथ बाइक से घर लौट रहा था जैसे ही वह ग्राम परमानंदपुर के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे 22 टायरा डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार शाहिद और उसकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर के बाद डंपर बिजली के पोल से टकरा गया। इससे पोल व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने डंपर चालक व परिचालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।