आपस मे भिड़े दो वाहन, एक की मौत

देहरादून। आज सुबह शिमला बाईपास रोड पर मटक माजरी तिराहा से आगे दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में आग लग गई। दुर्घटना में एक चालक जिंदा जल गया। सूचना पर कुल्हाल पुलिस मौके पर फोर्स सहित पहुंची। उसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फोर्स ने जब वाहनों की तहकीकात की तो पाया गया कि एक वाहन के चालक की वाहन में ही जल जाने से मौत हो गई। शव को 108 एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल पोस्टमार्ट्रम के उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भेजा गया। मृतक चालक की शिनाख्त पवन कुमार (40) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम कुंडीयो तहसील पोंटासाहिब, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। दूसरा वाहन डंपर का चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।