काम करते समय पानी के टैंक में डूबकर कर्मचारी की मौत

हरिद्वार। सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करते समय प्लांट में एक कर्मचारी की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के अनुसार एकेश्वर ब्लाक के सन्तूधार के रहने वाले जितेंद्र सिंह नेगी (48),पुत्र सोबत सिंह नेगी , हाल निवासी बहादराबाद जिला हरिद्वार में रहकर सिडकुल के एक कंपनी में थ्री प्लांट में मशीन ऑपरेटर पद पर कार्य करते थे। वह कल नाइट ड्यूटी पर थे। तड़के मशीनों को ठंडा करने के लिए उन्होंने पानी का पंप चलाया तो नल में पानी नहीं आया। इसके बाद वह पानी के टैंक को चेक करने गए। इसी दौरान वह असन्तुलित होकर पानी की टैंक में गिर गए।। जिसके बाद कर्मचारी उन्हें टैंक से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुच गए हैं। परिजनों के अनुसार कंपनी प्रबंधन उन्हें स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहा है। परिजनों, कर्मचारियों ने कम्पनी प्रबंधन से मृतक के परिजनों को मुआवजा दी की मांग की है।