राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को एक और स्वर्ण पदक

हरिद्वार। 38वें नेशनल गेम्स के तहत हरिद्वार में चल रही खेल प्रतियोगिताएं समाप्त हो गई हैं। हॉकी के फाइनल मैच में पुरुष वर्ग में कर्नाटक ने यूपी को हराया जबकि महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने मध्य प्रदेश को हराकर जीत दर्ज की। रेसलिंग प्रतियोगिता के 130 केजी वेट कैटेगरी में उत्तराखंड के उत्तम कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और सतपाल महाराज फाइनल मुकाबले के दौरान मौजूद रहे। मंत्रियों ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल दिए और सभी को जीत की शुभकामनाएं दी। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नेशनल खेलों के लिए तैयार हुआ इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले समय में भी उत्तराखंड के युवाओं के लिए उपयोगी रहेगा और इससे खेलों को फायदा होगा।