केदारनाथ में हुई भारी बर्फबारी
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम सहित आस-पास के क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी भीमबली तक हुई है। केदारनाथ धाम में करीब दो फीट नई बर्फ गिरी। वहीं, निचले इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे। बीते दो दिनों से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है। शुक्रवार रात से हो रही बर्फबारी रविवार दोपहर बाद तक रही। केदारनाथ धाम के साथ ही हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में भी जमकर बर्फबारी हुई।केदारनाथ में दो दिनों से बर्फबारी के चलते करीब दो फीट बर्फ गिरी । बर्फबारी होने से केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है।