शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

नई टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जौनपुर विकास खंड के सौंग बांध से प्रभावित रगड़गांव, घुड़सालगांव, खाली डांडा लग्गा सौंदणा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज रगड़गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने प्रभावित को उनकी हर संपत्ति का मूल्यांकन कर उचित मुआवजा देने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। अधिकारियों को भी परियोजना हित में जमीन देने वाले काश्तकारों की हर संभव मदद के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित भवनों के पुश्ते नापकर उनका मूल्यांकन किया जाएगा। आंशिक प्रभावित परिवारों के संबंध में भी सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। ग्वाली डांडा चक सौंदणा के गजेंद्र सिंह की प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत अधिग्रहित की गई भूमि को आंशिक श्रेणी से पूर्ण प्रभावित श्रेणी में रखने की मांग पर सहमति जताई। भूमि अधिग्रहण की कट ऑफ डेट भी बढ़ाने, बांध निर्माण हेतु चयनित कंपनी को स्थानीय लोगों को योग्यतानुसार रोजगार देने, दुबड़ा से रगड़गांव, कुंड से सत्यों सड़क का आपस में जोड़ने, घुड़सालगांव के लिए को डेढ़ किमी सड़क निर्माण, आंशिक प्रभावित परिवारों के भवनों का फिर से सर्वे करने का भी भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *