उप निबन्धक एवं निबंधकों को प्रशिक्षण दिया
नैनीताल। हल्द्वानी में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत नियुक्त किए गए उप निबन्धक एवं निबंधकों को प्रशिक्षण दिया गया। गौलापार स्थित प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूसीसी के प्रावधानों,नियमावली, आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल एवं वैधानिक अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी गई।
शासन की ओर से जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 59 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को, नगर निकायों के लिए सम्बंधित अधिशासी अधिकारियों को, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के लिए कर निरीक्षक को और नैनीताल छावनी परिषद के लिए एक उप निबंधक नामित गया है। वहीं उप जिलाधिकारियों और नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम के नगर आयुक्त को निबंधक नामित गया है। अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने यहाँ बताया कि जिले में सोमवार तक विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र हेतु कुल 322 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 89 आवेदनों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है जबकि 19 आवेदनों को अस्वीकार कर दिया गया है और शेष आवेदनों पर कार्यवाही गतिमान है।