लापता छात्र, छात्रा का शव बरामद

देहरादून। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने फरार लापता छात्र-छात्रा का शव शक्तिनहर से बरामद किया है। छात्रा के परिजनों ने छात्र पर उनकी बेटी के अपहरण किए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार डाकपत्थर पुलिस को छात्रा के परिजनों ने 5 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी। छात्रा के पिता ने मृतक छात्र पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों की तलाश शुरू की। मामले में पुलिस सुसाइड एंगल से भी जांच कर रही थी। जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले 11 दिन से लगातार शक्ति नहर में भी दोनों की तलाश कर रही थी। तलाश में छात्र का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने छात्रा की तलाश शक्ति नहर में जारी रखी। 17 फरवरी की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने शक्ति नहर के ढकरानी बैराज से शव बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र की उम्र 18 वर्ष है। जबकि छात्रा 17 वर्षीय बताई जा रही है।