प्रधानमंत्री के हर्षिल दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया

उत्तरकाशी। पर्यटन सचिव ने प्रधानमंत्री हर्षिल दौरे की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया । शीतकालीन प्रवास मुखबा व हर्षिल में प्रधानमंत्री कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सम्बंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरा करने को कहा । इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के साथ विशेष तैयारियों पर गहनता से विचार-विमर्श किया । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही शीतकालीन यात्रा निश्चित रूप से वाइब्रेंट विलेज गांवों को नई दिशा प्रदान करेगी l उन्होंने कहा कि यहां के रेवासियों का पर्यटन मुख्य व्यवसाय है । प्रधानमंत्री के इस दौरे से पर्यटन को नया विस्तार मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *