मुख्यमंत्री के किया छात्रों को सम्मानित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्कृत शिक्षा से जुड़े हुए 261 छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान में 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं के 24 मेधावियों को सम्मानित किया। और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 5100, 4100 और 3100 रुपए की धनराशि दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्कृत शिक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के माध्यम से संस्कृत विद्यालयों में अध्यनरत बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए प्रथम बार गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत संस्कृत विद्यालय में अध्यनरत सभी वर्गों की बालिकाओं को 3012 रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में 13 संस्कृत ग्राम विकसित करने के लिए सरकार कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *