प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया

उत्त्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर मुखवा और हर्षिल में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दौरे को लेकर मंडलायुक्त गढ़वाल ने मुखवा व हर्षिल पहुंचकर अधिकारियों को प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी प्रोटोकाल व सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। मंगलवार को मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय, सचिव प्रोटोकाल विनोद कुमार सुमन व आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह विष्ट व एसपी सरिता डोवाल के साथ प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुखवा में गंगा मंदिर के दर्शन, पूजन और हर्षिल में दूरदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण और मीडिया कर्मियों की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही हर्षिल में कार्यक्रम स्थल पर सीटिंग प्लान, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, बिजली व पेयजल आपूर्ति के साथ शौचालय व सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने पर चर्चा की गई। आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्लान और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली। डीएम डा. मेहरबान सिंह विष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान चीन सीमा से लगे अनछुए गंतव्यों नेलांग, जादूंग, सोनम और पीडीए के लिए साहसिक अभियान दल रवाना होंगे।