युवक की हत्या में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया

हरिद्वार। जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 20 फरवरी को हुई अंकित की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार, अंकित की हत्या पांच आरोपियों ने मिलकर की थी, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से दो चाकू भी बरामद किए गए हैं, जिनसे हत्या की गई थी। हालांकि, पुलिस को अभी भी दो आरोपियों की तलाश है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी संजय सैनी ने अपने बेटे कपिल की हत्या का बदला लेने के लिए अंकित की हत्या करवाई। अंकित कुछ समय पहले कपिल की हत्या के मामले में आरोपी था और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। संजय सैनी ने अंकित की हत्या के लिए चार आरोपियों को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से चार हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। 20 फरवरी तड़के पुलिस को सूचना मिली कि झबीरण जट गांव के श्मशान घाट के पास एक खून से सनी लाश पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान अंकित (26) के रूप में की थी। जांच में सामने आया कि अंकित का नाम कपिल हत्याकांड में भी था और वह हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। अंकित की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई थी।