कार खाई में गिरी एक की मौत, एक घायल

टिहरी । जिले के थत्यूड़ में देर रात एक कार हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गंभीर सिंह (53) और उनके भाई महावीर सिंह (48) दोनों सगे भाई, ग्राम ललोटना में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर नौघर लौट रहे थे। इसी दौरान थत्यूड़-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर थत्यूड़ से डेढ़ किलोमीटर दूर पावर हाउस के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना थत्यूड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई से निकाला। इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने महावीर सिंह (48 ) को मृत घोषित कर दियाजबकि गंभीर रूप से घायल गंभीर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया।