कोरोना के बाद आयुर्वेद की प्रामाणिकता और बढ़ी :राज्यपाल

हरिद्वार। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने 135 छात्र , छात्राओं को उपाधियां , 20  छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया । इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा की आयुर्वेद प्राचीन चिकित्सा पद्धति है।  इसका उपयोग भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद आयुर्वेद की प्रामाणिकता और  बढ़ी है और पूरे विश्व में आयुर्वेद आयुर्वेदिक चिकित्सा के परिणामों को देखा है । उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब पूरे विश्व को आयुर्वेद , भारतीय चिकित्सकों एवं आयुर्वेदिक दवाइयां को उपलब्ध कराएगा और पूरी मानवता को इसका लाभ मिलेगा इससे विश्व का कल्याण होगा । राज्यपाल ने आयुर्वेद से क्षेत्र में लगन से काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में अपार संभावनाएं है अब हमारा दायित्व है कि हम आयुर्वेद को आगे बढ़ाए व लोगों के जीवन शैली और स्वास्थ्य में सुधार करें। ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय शोध एवं नवाचार के मामले में विशेष कार्य कर रहा है, ताकि विभिन्न व्याधियों के उपचार में आयुर्वेद की उपयोगिता और अधिक बढ़ाई जा सके ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *