बारिश से हरकी पैड़ी में भारी नुकसान

एक बड़ा भाग तहस नहस

हरिद्वार। कुदरत के आगे  किसी की नही चलती और कुदरत कभी भी अपना जलवा दिखा सकता है। ऐसा ही कुछ मंजर देवभूमि के  हरिद्वार जिले के हरकी पैड़ी में  देखने को मिला।  हरकी पैड़ी में भारी बारिश से हरकी पैड़ी का एक बड़ा भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार सोम अर्द्धरात्रि को हरिद्वार में भारी  बारिश से शहर पानी, पानी हो गया।  रात्रि लगभग ढाई बजे शुरू हुई तेज बारिश से हरकी पैड़ी गंगासभा कार्यालय के ऊपरी भाग में सडक मार्ग की तरफ से बनी सैकड़ों वर्ष पुरानी, सडक और हरकी पैड़ी को विभाजित करने वाली दिवार वाच टावर जमीदोंज होकर हरकी पैड़ी घाट पर गिर गई। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के अनुसार हरिद्वार में आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान की खबर है, लेकिन अभी तक बिजली गिरने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूत्रों  से मिली खबर के अनुसार बारिश के दौरान हरकी पौड़ी पर बनी दीवार गिर गई। दीवार गिरने से वहां काफी नुकसान हुआ है। सड़क की तरफ की दीवार गिरने से बिजली के खंभे, टॉवर आदि को भारी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि सोमवार को  सोमवती अमावस्य स्नान पर्व था, लेकिन कोरोना वायरस COVID-19 महामारी के चलते पुलिस-प्रशासन ने स्नान पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू कर दी थी। यदि स्नान जारी रहता तो हरिद्वार में भारी जनहानि भी हो सकती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *