स्कूटी हादसे में एक की मौत, एक घायल

गोपेश्वर। चमोली जिले के मारवाड़ी के पास पर आए नाले के तेज बहाव में आने से एक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और स्कूटी सवार दो युवक स्कूटी सहित नदी में जा गिरे। हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। SDRF टीम ने जिला पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को नदी से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जिसके उपरांत दोनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने प्रवीण रावत पुत्र राकेश रावत, ( 20 ),निवासी सुनील गांव, जोशीमठ को मृत घोषित कर दिया जबकी हादसे में घायल पारस चौहान पुत्र श्री मनोज चौहान, (19), निवासी उरगम, जोशीमठ का इलाज चल रहा