‘आप’ के काम का श्रेय लेने में जुटी है भाजपा : मोहनिया

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा की मिंटो ब्रिज दिल्ली में हुए हादसे में पिथौरागढ़ के कुंदन सिंह की मौत पर उनके परिजनों को दिल्ली सरकार ने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायतादी, लेकिन राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा नेता अनिल बलूनी ने इसका श्रेय लेने का प्रयास किया जो बेहद निराशाजनक है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि दिल्ली में भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ के कुंदन सिंह की मौत पर उनके परिजनों को दिल्ली सरकार ने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी, लेकिन राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा नेता अनिल बलूनी ने इसका श्रेय लेने का प्रयास किया जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड सरकार दिल्ली के मॉडल पर चलना चाहती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है परंतु वह आप पार्टी के जनहितकारी कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास न करें। जनता अब जान चुकी है कि कौन काम करता है, कौन बातें।
मोहनिया ने कहा कि मैंने युवक के साथ हुए हादसे के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से वार्ता की थी और अरविंद केजरीवाल ने तत्काल मदद करते हुए मृतक युवक के परिजनों को ₹10 लाख का चेक बनवा कर पीड़ित परिवार को भिजवा था। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें उत्तराखंड में मुख्य प्रतिद्वंदी के रूप में देख रही है इस कारण वह आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय लेना चाहती है। उन्होंने पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के प्राकृतिक आपदा से हुए जान, माल की क्षति पर शोक जताया। उन्होंने शासन से हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के आश्रितों को तत्काल 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आप जनहित कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें पूर्ण विश्वास है की देवभूमि की महान जनता आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देगी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उन्होंने कुंदन सिंह के परिवार को मदद की है तो उसके साक्ष्य प्रस्तुत करें, न कि जनता को झूठी सूचना देकर उन्हें बरगलाए। प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं । प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कुंदन सिंह को आर्थिक सहायता पर भाजपा राजनीति कर रही है। भाजपा इस संवेदनशील मामले पर भी जनता से झूठ बोलकर राजनितिक रोटियां सेंक रही है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र सिंह आनंद, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश काला सह प्रभारी अभिषेक बहुगुणा, सचिव राकेश बहुगुणा महासचिव विशाल चौधरी, देवेश्वर भट्ट,प्रदीप बछवाण, सह प्रभारी राजीव चौधरी संगठन प्रभारी सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे।