नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया मातृशक्ति को सम्मानित

सतपुली। नगर पंचायत सतपुली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। शनिवार को पंचायत भवन में आयोजित समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, सभासद चंद्र मोहन सिंह रावत, दीपिका मियां, अमित रावत और रिंकी रावत ने कीर्तन मंडली एवं महिला मंगल दल की महिलाओं को सम्मानित किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने कहा की आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता के झंडे फहरा रही हैं। चौहान ने कहा कि मातृशक्ति सम्मान करना सौभाग्य की बात है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर शिवा गैस एजेंसी सतपुली की वितरक मंजू रावत ने चौपाल लगाकर महिलाओं को एलपीजी गैस के उपयोग, सिलेंडर लीक होने पर बचाव, तुरंत सूचना देने व सिलेंडर में आग लगने पर कैसे घर परिवार को कैसे बचाया जाए, गैस पाइप को समय-समय पर बदलने के साथ ही महिलाओं के लिए चलाई जा रही राज्य सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर संजय कुकरेती, सत्यनारायण वेदी, महेंद्र रावत, समेत महिला मंगल दल की महिलाएं मौजूद रहीं।