पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के आरोपित

देहरादून। बुजुर्ग के खाते में पड़े 25 लाख हड़पने के लालच में बुजुर्ग की हत्या कर देवबंद नहर में फेंकने वाले मामा व भांजे को पुलिस ने सहारनपुर व देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि संजय कुमार पुत्र मंगल सिंह ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके चाचा जगदीश पुत्र अंगनू निवासी गली नम्बर 18 सरस्वती पुरम नथुवावाला ढांग रायपुर देहरादून उम्र 68 वर्ष जो नत्थुवाला ढांग देहरादून में किराये पर रहते थे। गत 1 फरवरी से उनके चाचा जगदीश का मोबाइल बन्द आ रहा था तथा उनके सम्बन्ध में मकान मालिक से जानकारी करने पर उसने उनके 2-3 दिन से घर वापस न आने की जानकारी दी गई। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गुमशुदा की तलाश के लिए उच्चाधिकारी गणों के दिये गये निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्ति के सम्बन्ध में आस-पास के रहने वाले लोगों से पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली कि गुमशुदा जगदीश मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले थे और देहरादून में खनन विभाग में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे। गुमशुदा के मोबाइल नम्बर व बैंक खातों की जांच की जांच करने पर गुमशुदा के पीएनबी बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से लगातार एक अन्य बैंक खाते में ट्राजेक्शन का होना पाया गया। जिस पर इन खातों की जानकारी करने पर खाते का मोहित नाम के व्यक्ति के नाम पर होना प्रकाश में आया तथा खाते को कुछ समय पूर्व ही खुलवाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही गुमशुदा के परिचितों से जानकारी में गुमशुदा की पैड वाला फोन इस्तेमाल करने तथा उन्हें आनलाइन बैकिंग के सम्बन्ध में जानकारी न होना प्रकाश में आया।प्रकरण के संदिग्ध प्रतीत होने पर गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम करते हुए एसएसपी गुमशुदा की तलाश के लिए थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। गठित टीम ने प्रकाश में आये संदिग्ध खाताधारक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए संदिग्ध खाताधारक मोहित त्यागी को आवश्यक पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने मामा प्रवीन कुमार के साथ मिलकर गुमशुदा बुजुर्ग जगदीश की हत्या कर शव को देवबंद की नहर में फेंकना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम ने उसने कब्जे से मृतक का सिम कार्ड, मृतक के खाते का 3.5 लाख रूपये का 1 चौक, 03 लाख रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार बरामद की गयी। पुलिस ने मोहित त्यागी पुत्र महावीर सिंह व प्रवीण कुमार त्यागी उर्फ पारूल पुत्र स्व. रमेश चन्द को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *