फंदे पर लटक कर मां, बेटी ने जान दी

हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौरंगाबाद गैंडीखाता में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मां-बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह मां-बेटी के फांसी लगाने की दुःखद घटना हुई। दोनों के फांसी लगाने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसी दौरान मृतका के पड़ोसी अशोक सैनी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मां-बेटी के शव चारपाई पर पड़े हुए थे। मृतकों के नाम विमला देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रोहताश व काजल पुत्री रोहताश उम्र 20 वर्ष बताई गई है। दोनों ने पंखे की कुंडी में फांसी लगाकर मौत को गले लगाया। मां-बेटी के फांसी लगाने की घटना का उस समय पता चला जब मृतका की पुत्रवधू राखी अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर आई। उसने देखा तो दोनों के शव फांसी के फंदे पर झूल रहे थे। जिस वक्त राखी बच्चों को स्कूल छोड़ने गई उस समय तक सब ठीक था। राखी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दरवाजा खोलकर दोनों शवों को नीचे उतारा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की। शवों को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि काजल लंबे समय से बीमार थी, जिसके कारण परिवार तनाव में था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *