सांस्कृतिक एकता को मजबूत करता है होली : चौहान

सतपुली। नगर पंचायत सतपुली में होली के त्यौहार को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।थाना अध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला ने कहा है कि जो भी अराजक तत्व होली के त्यौहार को बिगड़ने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उधर होली के पहले दिन नगर पंचायत सतपुली में राधा कृष्ण की भव्य झांकी निकली गई। झांकी सतपुली के राधा कृष्ण मंदिर से होते हुए दुधारखाल मार्ग, विकास मोहल्ला, कोटद्वार-पौड़ी राजमार्ग होते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक दूसरे पर अबीर, गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने  सभी नगरवासियों को होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि रंगों का यह पर्व समाज में सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान कर समरसता की भावना को मजबूती प्रदान करता है। इस अवसर पर होली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोक कलाकार हेमंत बिष्ट, जीतू मियां राठौर, शिवानी घिल्डियाल, दीपक कुमार ने होली के गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर किया। होली मिलन समारोह में राधा कृष्ण कीर्तन मंडी की अध्यक्षा बसंती रावत ने भी भगवान कृष्ण के भजन गए।

नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने सभी को होली की बधाई दी। इस अवसर पर पंडित धनीराम धस्माना, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, कुसुम खंतवाल, बीना रावत, अमित रावत, चंद्र मोहन सिंह रावत, दीपिका मियां, गीता रावत, संजय कुकरेती, कृष्णा बौठियाल, त्रिलोक सिंह नेगी, डबल सिंह रावत, सूरज ठाकुर हर्षवर्धन गौड समेत स्थानीय लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *