केवी नरेन्द्रनगर और मदन नेगी में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

टिहरी। जिले में नरेन्द्रनगर और प्रताप नगर के मदन नेगी में स्वीकृत दो नए केंद्रीय विद्यालयों को इसी शिक्षा सत्र में संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है इस संबंध में जिलाधिकारी डीएम मयूर दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल और केन्द्रीय विद्यालय ने टिहरी के प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी प्रदीप चंद्र थपलियाल के साथ ने विभागीय अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। इसी शिक्षा सत्र से केंद्रीय विद्यालय मदन नेगी और नरेंद्रनगर को उनके भवन निर्माण होने तक अस्थाई भवनों में शुरू किया जाएगा केन्द्रीय विद्यालय मदन नेगी और नरेंद्रनगर के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल को निर्देश दिए कि मदननेगी में पुराने डायट भवन पर आवश्यक कार्य, मरम्मत कर अगले माह से केवि की प्राइमरी की कक्षाएं शुरू कराई जाएं। बैठक में मदन नेगी में डायट का पुराना भवन भूमि सहित केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए दिया जाएगा। क्योंकि वर्तमान में पुराना डाइट का भवन सिडकुल के पास है संबंध में सिडकुल से वार्ता हो गयी है। आगामी 17 मार्च को सिडकुल के अधिकारियो से भी बैठक की जाएगी।जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी के प्राचार्य व नोडल अधिकारी प्रदीप चंद्र थपलियाल को दोनों विधायकों में दाखिला संबंधित औपचारिकताओं के लिए सीबीएसई से संपर्क में रहने के निर्देश दिए। डीएम ने नरेंद्रनगर के जीआईसी भवन पर केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं भी शुरू करने के भी निर्देश दिए। बताया कि जीआईसी के छात्रों को जीजीआईसी में प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। बता दें कि बीते दिसंबर माह की केंद्रीय कैबिनेट ने जिले के उक्त दो स्थानों पर केवि शुरू करने की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी।