नहाते समय गंगा में डूबकर युवक की मौत

देहरादून। ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय गहरे पानी मे दुब गया। सूचना पर बचाव दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर सर्च अभियान चलाया और युवक को पानी से निकाल कर अस्पताल भिजवाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऋषिकेश में होली के दिन दोपहर को दोस्तों के साथ नीम बीच में नहाने आया एक युवक गंगा में डूब गया। युवक के गंगा में डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ के डीप डाइवर टीम के जवानों ने तुरंत सर्चिंग अभियान शुरू किया। टीम ने करीब 20 से 25 फीट गहराई में डूबे युवक को निकाला । एसडीआरएफ ने युवक को अचेत अवस्था में मुनिकीरेती पुलिस के सुपुर्द किया, जिसे नजदीकी अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। मृतक की पहचान संदीप थापा (21) पुत्र प्रकाश थापा निवासी घुंघटानी तल्ली तपोवन के रूप में हुई है।