कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दो युवकों की मौत

देहरादून। देहरादून जिले के चकराता तहसील के बुधेर मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आज सुबह चकराता के लेवरा गांव निवासी चार लोग अल्टो कार से बुधेर बुधेर की तरफ जा रहे थे। करीब 6 बजे के करीब जैसे ही वह द्वार डांडा के समीप पहुंचे उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस- को दी। ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार सवारों को सड़क तक पहुंचाया। हादसे में प्रकाश (32) पुत्र टोलू, गुड्डू (33) पुत्र नंदिया ग्राम लेवरा तहसील चकराता की मौके पर मौत हो गई, जबकी गजेंद्र (28) पुत्र तुलसी, शेरू (29) पुत्र नैणू, ग्राम लेवरा तहसील चकराता घायल हो गए।