बकरी चुगा रहे वृद्ध पर भालू का हमला, मौत

पौड़ी। जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में बकरी चुगा रहे एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। भालू के धमक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे के करीब बीरोंखाल ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं के बलबीर सिंह(74) घर से करीब 200 मीटर के दूरी पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे। इसी दौरान वन विभाग पोखड़ा की दीवा रेंज के जंगल से निकल कर गांव के पास आए भालू ने बलवीर सिंह पर अचानक हमला कर दिया।
भालू के हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी वन विभाग को दी।